प्रदेश सेवा चयन प्रतियोगिताएँ >> जेपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा गाइड झारखण्ड वस्तुनिष्ठ जेपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा गाइड झारखण्ड वस्तुनिष्ठगोपी कृष्ण कुँअर
|
0 |
जेपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा गाइड झारखण्ड वस्तुनिष्ठ
इस पुस्तक में झारखण्ड की समस्त जानकारी को निम्न अध्यायों में बहुत ही सरल व सहज तरीके से किया गया है- झारखण्ड का इतिहास, भौगोलिक स्वरुप, झारखण्ड आंदोलन, नदी तंत्र, खनिज संसाधन, उद्योग-धंधे, कृषि, पशुपालन, वन, राष्ट्रीय उद्यान एवं जनजातीय समाज इत्यादि। पुस्तक में दिए गए एक हज़ार प्रश्न के लिए झारखण्ड की जानकारी का एक उपयोगी खजाना यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओ में लेने वाले सभी छात्रों के लिए निश्चिन्त तौर पर लाभप्रद होगी।
|