शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

कथित  : वि० [सं० कछ+क्त] १. जिसका कथन या वर्णन हुआ हो। जो कहा गया हो। कहा हुआ। २. (बात या व्यक्ति) जिसके संबंध में कोई ऐसी बात कही गई हो या कहीं जाती हो, जिसकी प्रामाणिकता या सत्यता अभी विवादास्पद या संदिग्ध हो। जो कहा तो गया हो, पर ठीक न सिद्ध हो। (एलेजड) पुं० मृदंग के बाहर प्रबंधों में से एक।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ