शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

तुझ  : सर्व० [सं० तुभ्यम्, पा० तुटह, प्रा० तुज्झ] तू का वह रूप जो उसे द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, और सप्तमी के विभक्तियाँ लगने पर प्राप्त होता है। जैसे–तुझको तुजसे तुझमें आदि आदि।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
तुझे  : सर्व० [हिं० तुझ] तू का वह रूप जो उसे द्वितीया और चुतर्थी की विभक्तियाँ लगने पर प्राप्त होता है। तुझको। जैसे–(क) तुझे मारूगाँ। (ख) तुझे भी मिलेगा।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ