कमानी/kamaanee

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

कमानी  : स्त्री० [फा० कमान] १. ऐसा तार, पत्तर अथवा इसी प्रकार की कोई और तन्यकया लचीली वस्तु जो दाब पड़ने पर दब जाती हो और दाब हटने पर फिर अपने स्थान पर आ जाती हो। (स्प्रिंग) २. वह वस्तु जिसका रूप कमान की तरह हो अथवा जो किसी तरफ से झुकी हुई या टेढ़ी हो। जैसे—(क) सारंगी की कमानी, बढ़ई की कमानी। (ख) चश्में की कमानी, छाते की कमानी। ३. कमर बाँधी जाने वाली एक प्रकार की पेटी जिसे आँत उतरने के रोगी इसलिए बाँधते हैं कि आँत उतरने न पावे।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
कमानीदार  : वि० [फा०] जिसमें कमानी लगी हो। जैसे—कमानीदार एक्का।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ