शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

डाँडा-मेड़ा  : पुं० [हिं० डाँड़+मेंड़] १. खेत, गाँव आदि की वह सीमा या हद जिस पर डाँड़ा या मेंड़ बनी हो। २. ऐसी स्थिति जिसमें न तो विशेष आर्थिक लाभ ही हो और न ही विशेष हानि हो। जैसे–हम तो समझते थे कि इस सौदे में बहुत घाटा होगा, पर चलो, डाँड़े-मेंड़े रह गये। ३. बीच की ऐसी स्थिति जिसमें आपस के लड़ाई-झगड़े का उतना ही अवकाश या संभावना हो जितना अवकाश खेतों या डांड़ों का साथ-साथ या एक ही जगह पड़ने से होता है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ