प्रतिमुद्रांकन/pratimudraankan

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

प्रतिमुद्रांकन  : पुं० [सं० प्रा० स०] [भू० कृ० प्रतिमुद्रांकित] १. जिस पर पहले किसी अधीनस्थ अधिकारी का मुद्रांकन हो चुका हो या मुहर लग चुकी हो उस पर किसी बड़े अधिकारी का अपनी स्वीकृति या सहमति सूचित करने के लिए अपनी मोहर भी लगाना। २. उक्त प्रकार से किया हुआ मुद्रांकन या लगाई हुई मोहर। (काउन्टर-सील)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ