शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

प्रौढ़ा  : स्त्री० [सं० प्रौढ़+टाप्] १. अधिक या प्रौढ़ वयसवाली स्त्री। २. साहित्य में प्रौढ़ वयसवाली नायिका जिसमें लज्जा कम और काम वासना अधिक होती है और जो बातचीत में चतुर तथा काम-केलि में प्रवीण होती है। उसके रति-प्रीता, आनन्द-सम्मोहिता, विचित्र-विभ्रमा, आक्रान्ता आदि अनेक भेद कहे गये हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
प्रौढ़ा-अधीरा  : स्त्री० [सं० व्यस्तपद] साहित्य में वह प्रौढ़ा नायिका जो अपने नायक में विलास-सूचक चिह्न देखने पर प्रत्यक्ष प्रकोप करे।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
प्रौढ़ाधीरा  : स्त्री० [सं० व्यस्तपद] व्यंग्यपूर्ण बातें कहकर अपना कोप प्रकट करनेवाली प्रौढ़ा नायिका।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
प्रौढ़ाधीराधीरा  : स्त्री० [सं० व्यस्तपद] साहित्य में वह नायिका जो अपने नायक में पर-स्त्री-गमन के चिह्न देखकर कुछ तो प्रत्यक्ष और कुछ व्यंग्यपूर्वक कोप प्रकट करे।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ